25 फीट ऊंचे पोल पर चढ़े युवक की नीचे उतरी लाश, जानें ऐसा क्या हुआ

जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें युवक की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 June 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

कानपुर: जिले के रेलबाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बिजली के पोल पर फॉल्ट सुधार रहे एक आउटसोर्सिंग लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

25 फीट ऊंचे पोल पर कर रहा था काम

मीरपुर कैंट निवासी शकील उर्फ पिंटू (38) बीते 20 वर्षों से हैरिसगंज स्थित सबस्टेशन में आउटसोर्सिंग के तहत लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे टाटमील चौराहे पर बिजली के पोल में फॉल्ट की सूचना पर शकील दो अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर गया। मरम्मत के दौरान वह 25 फीट ऊंचे पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी अचानक करंट लगने से नीचे सड़क पर गिर पड़ा।

अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

घटना के तुरंत बाद साथी कर्मचारी शकील को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मैनाज का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं अन्य परिजन सदमे में हैं।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिना बिजली कटवाए लाइन पर काम करवाना जान से खिलवाड़ है। गुस्साए परिजनों ने शव को हैरिसगंज सबस्टेशन पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे विधायक

स्थिति को संभालने के लिए कैंट क्षेत्र के विधायक हसन रूमी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की ओर से तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। हालांकि परिजनों का कहना है कि यह सहायता पर्याप्त नहीं है, और मृतक के परिवार को स्थायी मुआवजा तथा नौकरी दी जानी चाहिए।

पुलिस जांच में जुटी

रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

Location : 

Published :