आगरा से बुलंदशहर खींचकर लाई मौत: ताई की अस्थियां विसर्जन करने आया भतीजा गंगा में डूबा, बाहर निकली लाश

जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां अपने भाई को बचाने के चक्कर में युवक खुद गंगा में डूब गया। वहां से उसकी लाश बाहर निकली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2025, 10:47 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जनपद के नरौरा स्थित राजघाट पर सोमवार को एक बेहद मार्मिक हादसा हो गया, जहां 18 वर्षीय युवक ध्रुव की गंगा में डूबने से मौत हो गई। ध्रुव अपने तहेरे भाई को बचाने के लिए गंगा में कूदा था, लेकिन खुद ही तेज बहाव में डूब गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ध्रुव अपने परिवार के साथ आगरा से बुलंदशहर के नरौरा आया था। यहां उसकी ताई की अस्थियों का विसर्जन किया जाना था। अस्थि विसर्जन के दौरान ध्रुव का तहेरा भाई गंगा में नहाते वक्त गहराई में चला गया और डूबने लगा। यह देख ध्रुव ने बिना किसी हिचकिचाहट के गंगा में छलांग लगा दी, जिससे वह अपने भाई की जान बचा सके।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला गया बाहर

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से ध्रुव को काफी मशक्कत के बाद गंगा से बाहर निकाला गया। लेकिन जब तक उसे निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजघाट बना मातम का स्थल

जहां एक ओर परिवार अस्थि विसर्जन के लिए गंगा तट पर आया था। वहीं, यह धार्मिक स्थल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ध्रुव की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन लगातार यही कह रहे हैं कि ध्रुव ने बहादुरी दिखाई, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों की मानें तो ध्रुव शुरू से ही जिम्मेदार और दूसरों की मदद करने वाला लड़का था।

Location :