Nepal Border Security: अर्धाखाची में हथियार और विस्फोटक मिलने से हड़कंप, जानें पूरा मामला

भारत–नेपाल सीमा से सटे नेपाल के अर्धाखाची जिले में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बंद पड़े मकान से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। ग्रेनेड, डेटोनेटर और संदिग्ध उपकरण मिलने के बाद बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 3:15 PM IST

Maharajganj: भारत–नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नेपाल के अर्धाखाची जिले में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बंद पड़े मकान से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद कर बड़ी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

यह है पूरा मामला

जिला पुलिस कार्यालय के हेड डीएसपी दिवस जीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्धाखाची जिले के शितगंगा पुर्चिका क्षेत्र में पुलिस जवान नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें एक खाली मकान संदिग्ध प्रतीत हुआ। जब मकान की तलाशी ली गई तो भीतर छिपाकर रखे गए हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों का जखीरा देख पुलिस भी चौंक गई।

खाद की भारी किल्लत और कालाबाजारी पर किसानों का जोरदार प्रदर्शन, सहकारी समिति पर लगाया गंभीर आरोप

बड़ी आपराधिक या हिंसक घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार, मकान से 2 बंदूकें, 14 ग्रेनेड, 12 डेटोनेटर, करीब 25 इंच लंबा लांचर जैसा संदिग्ध उपकरण, 3 लीटर और 5 लीटर क्षमता के प्रेशर कुकर, 1 स्टील की बाल्टी, 1 बैटरी और लगभग 500 ग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। बरामद सामग्री को देखकर आशंका जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक या हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था।

डीएसपी दिवस जीसी ने बताया कि जिस मकान से यह सामान मिला है, वह लंबे समय से बंद था। मकान किसका है और हथियारों को वहां किसने और क्यों छिपाकर रखा, इसको लेकर जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले के पीछे कोई संगठित गिरोह या सीमा पार नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।

Bareilly Crime News: महिला से दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, FIR में देरी पर नपे इंस्पेक्टर

एजेंसियों का सहयोग

घटना के बाद आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्ध लोगों की तलाश तेज कर दी गई है और सीमावर्ती रास्तों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। नेपाल पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग भी लिया जाएगा। सीमा से सटे संवेदनशील इलाके में इस तरह की बरामदगी को बेहद गंभीर माना जा रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 December 2025, 3:15 PM IST