ममता को भूल मां क्यों बनी हत्यारन? 5 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट; ये थी बड़ी वजह

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक महिला ने कथित रूप से अपनी पांच महीने की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हाल के दिनों में यह राज्य की दूसरी ऐसी वारदात है जिससे कानून व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 August 2025, 7:02 PM IST
google-preferred

Tripura News: त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सोनमुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 5 महीने की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें खुद उसकी माँ को ही आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रेम संबंध में बाधा बन रही थी मासूम बच्ची

घटना रविवार की है जब सुचित्रा देबबर्मा नामक महिला ने अपने घर में अपनी मासूम बेटी रिमी की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह सब तब हुआ जब उसका पति, अमित देबबर्मा, रोज़ की तरह अपने काम पर रबर के बागान में गया हुआ था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुचित्रा का एक साल से अधिक समय से किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह उस व्यक्ति के साथ भागना चाहती थी लेकिन बच्ची इस योजना में बाधा बन रही थी। इसी कारण उसने बच्ची को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

बच्ची मृत अवस्था में मिली

पुलिस को जब सूचना मिली तो सोनमुरा पुलिस थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। थाने के प्रभारी तापस दास ने बताया, “जब हम वहाँ पहुँचे, तो बच्ची बिस्तर पर पड़ी हुई थी और उसकी माँ वहाँ से गायब थी। बच्ची को तुरंत सोनमुरा उप-मंडल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” बाद में आरोपी महिला को गाँव के ही एक हिस्से से गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची का जल्द ही पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सके।

महिला के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

घटना के बाद महिला के पिता, नानी देबबर्मा, ने सोनमुरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी बेटी के इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए, उसे सख्त सजा देने की मांग की है।

हाल के दिनों में दूसरी घटना

यह मामला इसलिए भी बेहद गंभीर हो गया है क्योंकि हाल ही में त्रिपुरा के खोवाई जिले के बेहलाबारी इलाके में भी ऐसी ही एक वारदात सामने आई थी। वहाँ त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक अधिकारी को अपनी नवजात बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लगातार ऐसी घटनाओं से समाज में चिंता और भय का माहौल बन रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाएं मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक जिम्मेदारी और परिवारिक तनाव की ओर इशारा करती हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

Location : 
  • Tripura

Published : 
  • 11 August 2025, 7:02 PM IST