उत्तर प्रदेश में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश का अंत; पढ़ें पूरी खबर

शामली में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश समयदीन उर्फ सामा को मार गिराया। पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी थी, और जैसे ही वह सक्रिय हुआ, उसे घेर लिया गया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में समयदीन घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 December 2025, 8:14 AM IST
google-preferred

Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक प्रमुख अपराधी समयदीन उर्फ सामा को मुठभेड़ में मार गिराया। यह घटना थाना थानाभवन और थाना बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार रात की गई, जब उन्हें समयदीन की गतिविधियों की जानकारी मिली।

पुलिस की घेराबंदी और अपराधी की प्रतिक्रिया

सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही समयदीन ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे वह घायल हो गया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा; मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के सैकड़ों मुस्लिम दिल्ली रवाना

पुलिस की कार्रवाई ने दी बड़ी राहत

समयदीन लंबे समय से पुलिस से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की कार्रवाई ने शामली जिले में सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच विश्वास को मजबूत किया है।

समयदीन का अपराधिक इतिहास

समयदीन एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था, जिसके खिलाफ हत्या, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस को समयदीन के सक्रिय होने की सूचना मिली, जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें समयदीन घायल हो गया।

शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के एसपी हटाए गए, 8 आईपीएस का तबादला; देखिए पूरी लिस्ट

इलाज के दौरान मौत

घायल अवस्था में समयदीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में समयदीन की मौत से क्षेत्र में अपराधियों के बीच पुलिस के प्रति डर का माहौल बन गया है।

पुलिस अधीक्षक की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मुठभेड़ और गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी और बताया कि समयदीन की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण में एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

Location : 
  • Shamli

Published : 
  • 9 December 2025, 8:14 AM IST