

Gorakhpur: संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Gorakhpur: संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गीडा पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल 06 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गीडा की सक्रियता से गैंग लीडर संदीप सिंह पुत्र रामनगीना सिंह निवासी कुशहरा, थाना चिलुआताल तथा उसके गिरोह के पाँच अन्य सक्रिय सदस्यों – रामाआशीष चौहान, राहुल सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ टिंकू, वीरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ सोलू और श्रवण राजभर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त किया गया। इसके बाद थाना गीडा में गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई।
गोरखपुर में डकैती की साजिश रचने वाला सरफराज, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त गिरोह लंबे समय से चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा है। गिरोह का सरगना संदीप सिंह के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार अन्य सदस्यों के विरुद्ध भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें सहजनवां, गीडा, कैण्ट, कैम्पियरगंज, गुलरिहा और चौरीचौरा थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मुकदमे शामिल हैं।
गोरखपुर: सड़क किनारे गड्ढों का कहर, नाला निर्माण अधूरा, गर्भवती महिला का गर्भपात
पुलिस के अनुसार यह गिरोह आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से संगठित होकर अपराध करता था। इनके अपराधों से क्षेत्र में आम जनता के बीच भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया था। समाजविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की स्वतंत्र विचरण की प्रवृत्ति रोकने के लिए पुलिस ने इन्हें गैंगस्टर एक्ट के दायरे में लाकर कानूनी शिकंजा कसा है।
इस कार्रवाई से गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध की दुनिया में सक्रिय संगठित गिरोहों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह सख्ती न सिर्फ अपराधियों के हौसले पस्त करेगी बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगी।