Maharajganj News: ससुराल आए युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

ससुराल आए एक युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2025, 8:07 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी मचा दी है। बता दें कि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान पनियरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी 35 वर्षीय मनोज पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में नगर पालिका परिषद अमरुतिया स्थित पासी टोला वार्ड नंबर 4 में स्थित अपनी ससुराल आया हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि मनोज पासवान अपने पारिवारिक कारणों से कुछ दिनों के लिए ससुराल में रह रहा था। शनिवार की सुबह स्थानीय राहगीरों ने ससुराल से थोड़ी दूरी पर एक पेड़ से लटकता हुआ शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

दरअसल पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

क्या बोले चौकी प्रभारी?

नगर चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे घटना की वजह का पता चल सके। मामले को हर पहलू से जांचा जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश है।

घटना से इलाके में दहशत

वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। परिजन इस घटना से बेहद सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस जल्द ही इस मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

Location : 

Published :