हिंदी
जिले के निचलौल क्षेत्र के ग्राम डोमा में ग्रामीणों ने देर रात बोलेरो वाहन से जा रही अवैध शराब को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग शराब में मिलावट कर उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार
Maharajganj: जनपद के निचलौल क्षेत्र के ग्राम डोमा में ग्रामीणों ने देर रात बोलेरो वाहन से जा रही अवैध शराब को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग के मिलीभगत से कुछ लोग शराब में मिलावट कर उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की नींद टूटी।
ग्रामीणों ने बोलेरो चालक से की पूछताछ
जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा में शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने एक बोलेरो वाहन को रोक कर उसमें लदी शराब पकड़ ली। बोलेरो चालक से पूछताछ में पता चला कि वह निचलौल कस्बे की एक शराब की दुकान से शराब लेकर डोमा, कलनही और आसपास के गांवों में सप्लाई करता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से आबकारी विभाग के सह पर चल रहा है और स्थानीय स्तर पर कुछ लोग इसमें संलिप्त हैं।
गोरखपुर गैंगवार: AK-47 गैंग के तीन कुख्यात गिरफ्तार, एक की उम्र 18 से कम, पढ़ें पूरा मामला
ग्रामीणों ने खोली पोल
ग्रामीण राजू यादव, दर्शन यादव, सुगन मास्टर, राजन, अजय, कुंदन, पप्पू, मंजेश, किशन, पवन, बंशी, चिखुरी भारती और सैफ अली शेख ने बताया कि कुछ व्यापारी अधिक मुनाफे के लिए शराब में मिलावट कर रहे हैं। इस मिलावटी शराब को ऊंचे दामों पर गांवों में बेचा जा रहा है। जिससे न केवल शराब पीने वालों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि युवाओं में नशे की लत तेजी से फैल रही है।
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर वार: बिहार चुनाव से लेकर केंद्र सरकार तक साधा निशाना
प्रशासन ने नहीं लिया एक्शन तो ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस अवैध गतिविधि की शिकायत कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार ग्रामीणों ने खुद निगरानी शुरू की और शुक्रवार देर रात बोलेरो वाहन को पकड़ लिया। बोलेरो में लदी शराब को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
आबकारी निरीक्षक का क्या कहना है?
इस मामले में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।