

चौक थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक महिला को गांव की ही दो महिलाओं ने पुरानी रंजिश के चलते बुरी तरह पीट दिया। महिला ने गंभीर चोट लगने का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ने पहले गाली-गलौज किया और फिर उसके घर पर चढ़कर उसका बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया।
पीड़ित महिला
महराजगंज: ज़िले के चौक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें अनुसूचित जाति की महिला को उसके ही गांव की कुछ महिलाओं ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने शुक्रवार (22 अगस्त 2025) को थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता सोनी पत्नी राममिलन ने तहरीर में बताया है कि गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने बच्चों को डांट रही थी। उसी दौरान गांव की प्रियंका पुत्री गंगा चौहान और अनीता पत्नी रामदास गौड़ मौके पर पहुंच गईं। पीड़िता का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों ने पहले गाली-गलौज किया और फिर उसके घर पर चढ़कर उसका बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की।
महिला का कहना है कि इस हमले में उसके हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर उसका पति मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हो सका। घटना के बाद डरी-सहमी महिला ने थाने का रुख किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस घटना को लेकर जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने चौक थाना के सेकेंड प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।