तूने चोरी कर पी मेरी शराब… और फिर शुरू हो गया बवाल, जानें पूरा मामला

जिले में रेलवे ग्राउंड में श्रमिकों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 June 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित निराला नगर रेलवे ग्राउंड में शराब के लिए दो श्रमिकों के बीच झगड़ा हो गया। मामला तब बिगड़ा जब एक श्रमिक ने अपने साथी का क्वार्टर चुराकर उसमें रखी शराब पी ली। शराब पीने के बाद वह अपने साथी श्रमिक के पास गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जो बाद में लात-घूंसों तक जा पहुंची। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया है।

क्वार्टर चोरी कर शराब पीने पर हुआ झगड़ा

घटना की जानकारी के अनुसार, दोनों श्रमिक रेलवे ग्राउंड के क्वार्टर में रहते थे। एक श्रमिक ने मौका देखकर दूसरे श्रमिक का क्वार्टर चोरी किया और उसमें रखी शराब पी ली। बाद में, जब चोरी की बात सामने आई, तो दोनों श्रमिकों के बीच विवाद शुरू हो गया। चोरी के आरोप में एक श्रमिक ने दूसरे पर गुस्से में आकर लात-घूंसों से हमला कर दिया। दोनों के बीच मारपीट ने गंभीर रूप ले लिया और इस दौरान वे आपस में गालियां भी देते रहे।

क्षेत्र में मचा हड़कंप

यह झगड़ा पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया और दोनों श्रमिक सड़क पर ही लड़ने लगे। घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे न केवल घटना की गंभीरता का पता चला, बल्कि इलाके में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने वीडियो के आधार पर झगड़े का पता चलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। गोविंदनगर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों श्रमिकों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है, ताकि इस विवाद के असली कारण का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि अगर मामला शराब की लत या चोरी से जुड़ा है, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में ही इस झगड़े ने इतना बड़ा रूप लिया।

क्वार्टर चोरी का मामला गंभीर

क्वार्टर चोरी का मामला भी पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। रेलवे ग्राउंड में रहने वाले मजदूरों के बीच अक्सर ऐसे विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया, क्योंकि शराब पीने के बाद दोनों श्रमिकों के बीच हिंसक झगड़ा हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Location : 

Published :