

हरदोई में मोबाइल छीने जाने से नाराज़ एक बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने सैदपुर पुल से नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती ने नहर में कूदने से पहले अपने पिता को कॉल कर इसकी सूचना दी।
पिता ने छीना फोन तो नाराज बेटी ने नहर में लगाई छलांग
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय इकरा खान, जो बीए फाइनल ईयर की छात्रा है, ने अपने पिता द्वारा मोबाइल छीने जाने पर नाराज़ होकर आत्महत्या का प्रयास किया। इकरा ने नहर में कूदने से पहले अपने पिता को कॉल कर यह बात बताई और फिर लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सैदपुर पुल से शारदा नहर में छलांग लगा दी। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का विषय बन गई है।
इकरा हरदोई शहर के नुमाइशपुरवा मोहल्ले की रहने वाली है। सोमवार को वह घर से दवा लेने के बहाने निकली और साइकिल से करीब 18 किलोमीटर दूर सैदपुर पुल तक पहुंच गई। इस दौरान घर वालों को कुछ भी अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठाने जा रही है। पुल पर पहुँचने के बाद इकरा ने अपने पिता कफील खान को एक अंजान मोबाइल नंबर से कॉल किया और कहा मैं पुल से नहर में कूदने जा रही हूं।
पिता ने छीना फोन तो नाराज बेटी ने नहर में लगाई छलांग
इकरा के पिता कफील खान ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने बेटी से उसका मोबाइल फोन ज्यादा चलाने को लेकर डांट-फटकार की थी और उसका फोन छीन लिया था। इसी बात से नाराज़ होकर इकरा ने यह कदम उठाया। परिजनों के मुताबिक, इकरा पढ़ाई में होशियार थी। उसने बीए की पढ़ाई पूरी कर ली थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इसके अलावा उसने फिजियोथेरेपी का कोर्स भी कर रखा था और लोगों को ऑन-कॉल सेवा देती थी।
इस घटना की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तीन घंटे तक न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही कोई प्रशासनिक सहायता उपलब्ध हुई। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक परिजन और स्थानीय लोग गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटे हुए थे। बेहटा गोकुल थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और गोताखोरों के साथ मिलकर तलाश अभियान शुरू किया गया। लेकिन खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।
UP News: हरदोई में पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर इंस्पेक्टर और एसआई पर गिरी गाज
जब परिजन सैदपुर पुल पर पहुंचे तो वहाँ उन्हें इकरा की साइकिल और चप्पल मिली, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि वह यहीं से नहर में कूदी थी। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय पुल पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को समझ नहीं आया कि वह नहर में छलांग क्यों लगा रही है।