Kannauj News: तिर्वा में अवैध केवी अस्पताल सीज, महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप

केवी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद अब अस्पताल को सील कर दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 May 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

कन्नौज: ज़िले के तिर्वा कस्बे में बिजली घर के पास स्थित केवी अस्पताल में को एक महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी, वीके मंजुल और डॉ. राजन शर्मा मौके पर पहुंचे और अस्पताल की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल पूरी तरह अवैध और बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था।

मरीजों को किया गया शिफ्ट

जांच टीम ने मौके पर भर्ती अन्य मरीजों को तुरंत तिर्वा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कराया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज किया।

बीजेपी नेता ने जताई सख्त नाराजगी

घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई और स्वास्थ्य विभाग की टीम से बात की। उन्होंने कड़े शब्दों में नाराजगी जताई और पूछा जब पंजीकरण नहीं था तो अस्पताल कैसे चल रहा था? क्या स्वास्थ्य विभाग सो रहा था?

अन्य फर्जी अस्पतालों पर भी हो कार्रवाई

पूर्व बीजेपी नेता ने मांग की कि इलाके में चल रहे सभी फर्जी और अवैध अस्पतालों की जांच होनी चाहिए और ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

स्वास्थ्य विभाग का बयान

डिप्टी सीएमओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि तिर्वा और आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष टीम गठित की जा रही है। बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानें पूरा मामला

मृतका गीता को शुक्रवार को उन्हें तेज बुखार आया, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए कन्नौज स्थित अन्नपूर्णा क्लिनिक में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार जहां महिला की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था इसलिए उन्हें केवी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आज शनिवार दोपहर करीब दो बजे केवी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस खबर के बाद परिजन बेहद आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 31 May 2025, 6:58 PM IST