Etawah News: हाई टेंशन लाइन का गिरा तार, मीट कारोबारी की करंट लगने से मौत

मीट कारोबारी की दुकान पर अचानक से 11000 हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 25 May 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखना कस्बे में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मीट कारोबारी मनोज उर्फ कल्लू की दुकान पर अचानक 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वह रोज की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे।

करंट लगते ही हुई मौत

जैसे ही तार गिरा मनोज उसमें उलझ गए और मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें 50 सैया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मच गया।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मनोज उर्फ कल्लू अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। बेटे अनमोल ने रोते हुए बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से मेरे पिता की जान चली गई। दो दिन पहले ही बिजली विभाग ने तारों की मरम्मत की थी, लेकिन बिना सुरक्षा के काम किया गया।

स्थानीय लोगों ने भी जताई नाराजगी

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगह हाई टेंशन लाइनें जर्जर हालत में हैं, लेकिन विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर समय रहते तारों की जांच और मरम्मत होती तो यह हादसा टल सकता था।

पीएम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना पर लखना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। परिजन और स्थानीय लोग बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही आगे और जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

Location : 

Published :