

चौक थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बुलोरो गाड़ी का शीशा तोड़कर स्टेपनी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
चौक में बुलोरो गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने किया सामान पार
महराजगंज (चौक) क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात बुलोरो गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा सामान पार कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। अजित पटेल पुत्र खजुरिया निवासी थाना चौक ने अपनी बुलोरो गाड़ी घर के सामने सड़क पर खड़ी की थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उसमें रखी स्टेपनी समेत अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिए। जब रात में अजित की नजर गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने शीशा टूटा पाया और सामान गायब देखा।
इसके बाद पीड़ित ने शनिवार को चौक थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 190/2025 पंजीकृत किया गया है। मुकदमा धारा 305ग व 324(2) के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द इस चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।