एक हादसे ने छीन ली दो जिंदगियां, मातम में बदल गईं खुशियां, पढ़ें पूरी खबर

जिले के जिन परिवारों में शादी की शहनाई बजने की तैयारियां हो रही थीं, वहां मातम पसर गया है। लड़की वाले अपनी बेटी के लिए दुल्हा देखने जा रहे थे, लेकिन वापस उनकी लाश लौटी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 July 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिघरई गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शादी के लिए लड़का देखने जा रहे थे युवक

हादसे में जान गंवाने वाले और घायल तीनों युवक शादी से जुड़ी एक मुलाकात के लिए बाइक से निकले थे। वे पास के ही गांव में एक रिश्तेदार के यहां लड़का देखने जा रहे थे। रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने खुशियों के पल को मातम में बदल दिया।

हादसे में दो की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी युवकों के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

दन्नाहार थाना पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही दन्नाहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बोलेरो पिकअप चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Location : 

Published :