हिंदी
मैनपुरी के करहल में सिरसागंज रोड पर डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की मदद से रास्ता साफ कराया। तेज रफ्तार और लापरवाही वजह बताई जा रही है।
डीसीएम-ट्रक की भिड़ंत
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। सिरसागंज रोड पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भारी वाहनों के केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सड़क पर ऐसा लग रहा था मानो वाहनों के कबाड़ के ढेर जमा हो गए हों।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करहल पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत करीबी सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। जरूरत पड़ने पर घायलों को बेहतर सुविधाओं वाले बड़े अस्पताल में रेफर करने की तैयारी है।
मैनपुरी में किशोर की हत्या: आपसी रंजिश के कारण हुई हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
टक्कर के बाद सिरसागंज रोड पर लंबा जाम लग गया। दोनों वाहनों के बीच की भीषण भिड़ंत से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। कई किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया और करीब एक घंटे बाद सड़क पर यातायात बहाल किया।
मैनपुरी में हैवानियत की कोशिश: चारा डालने गई युवती को हैवान ने दबोचा, करना चाहता था दुष्कर्म, लेकिन…
करहल पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग है। दोनों वाहन हाईवे पर तेज गति से आ रहे थे, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठे और भीषण टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है।