Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नही थम रहा चोरों का आतंक, एम्स थाना पुलिस को बड़ी कार्यवाई

गोरखपुर: चोरी की स्कूटी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एम्स थाना पुलिस को बड़ी कार्यवाई,पढिए पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर: नही थम रहा चोरों का आतंक, एम्स थाना पुलिस को बड़ी कार्यवाई

गोरखपुर: जनपद की एम्स थाना पुलिस को वाहन चोरी के एक मामले में उल्लेखनीय सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देशन में चलाए जा रहे “अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान” के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में एम्स थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज समवदाता अनुसार गिरफ्तारी थाना एम्स पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 175/2025 धारा 305(ए) भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत की गई है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अभिषेक कुमार पुरी पुत्र पंकज पुरी निवासी करही, थाना बनीयापुर, जिला छपरा (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा.दं.सं. की बढ़ोत्तरी की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 21/22 मई 2025 की रात वादी के घर से उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी। इस संबंध में वादी द्वारा थाना एम्स में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान उपनिरीक्षक नितेश कुमार राय एवं उनकी टीम को अभियुक्त की लोकेशन और पहचान के बारे में सुराग मिला। तत्पश्चात टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी के साथ दबोच लिया।

बरामदगी

चोरी की गई एक अदद स्कूटी

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी

उपनिरीक्षक नितेश कुमार राय,हेड कांस्टेबल संजय सिंह कांस्टेबल वैभव

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की तत्परता और सफल कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Exit mobile version