गोरखपुर: SSP ने 6 फरार अपराधियों पर कसा शिकंजा, इनाम घोषित

गोरखपुर: SSP ने 6 फरार अपराधियों पर कसा शिकंजा, 15-15 हजार का इनाम घोषित,पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गोरखपुर ने थाना राजघाट, कोतवाली, हरपुर बुदहट और रामगढ़ताल में पंजीकृत विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 6 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह कदम अपराध पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

इन अपराधियों पर है नजर

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार फुरकान अली निजामी (पुत्र फारुक अली, निवासी सिसवा दाखिली, थाना दुधारा, संतकबीरनगर): थाना राजघाट पर दर्ज मुकदमा संख्या 324/2023 (धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी), 406, 506 भादवि) में फरार। इनाम: 15,000 रुपये।फारुक अली (पुत्र स्व. आसिक अली, निवासी सिसवा दाखिली, थाना दुधारा, संतकबीरनगर): उसी मुकदमे में फरार। इनाम: 15,000 रुपये।मो. इश्तिया उर्फ इश्तियाक अब्दुल मजीद खान (पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी भरपुरवा, थाना खलीलाबाद, संतकबीरनगर): थाना हरपुर बुदहट पर दर्ज मुकदमा संख्या 177/2024 (धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि) में फरार।

इनाम: 15,000 रुपये।मो. सहाबुद्दीन (पुत्र मो. इस्माइल, निवासी मझौरा, थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर): उसी मुकदमे में फरार। इनाम: 15,000 रुपये।दिलीप कुमार (पुत्र श्री कृष्णा कुमार, निवासी रेवटा, थाना पैकोलिया, बस्ती): थाना कोतवाली पर दर्ज मुकदमा संख्या 171/2024 (धारा 419, 420, 467, 468, 471, 323, 504, 506, 120(बी) भादवि व 6/10 परीक्षा अधिनियम) में फरार। इनाम: 15,000 रुपये।सचिन कुमार पाण्डेय (पुत्र नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, निवासी नवली, थाना गोला, गोरखपुर): थाना रामगढ़ताल पर दर्ज मुकदमा संख्या 606/2023 (धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि) में फरार। इनाम: 15,000 रुपये।

अपराधों का जाल, पुलिस की पैनी नजर

ये सभी अपराधी धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात, मारपीट और परीक्षा अधिनियम जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त हैं। SSP राज करन नैय्यर ने साफ कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने इन फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है और आम जनता से भी सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।पुलिस की रणनीति: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस टीमें इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्थानीय थानों की टीमें समन्वय के साथ काम कर रही हैं। SSP ने कहा, "हमारा लक्ष्य गोरखपुर को अपराधमुक्त बनाना है। इन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।"जनता से सहयोग की अपील: पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। इनाम की राशि और गोपनीयता की गारंटी के साथ पुलिस जनता के सहयोग से इन अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

Location : 

Published :