हिंदी
गोरखपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। हत्या का प्रयास, मारपीट, शांति व्यवस्था भंग करने तथा C.L.A. एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी सोहन साहनी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। हत्या का प्रयास, मारपीट, शांति व्यवस्था भंग करने तथा C.L.A. एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी सोहन साहनी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज का पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पीपीगंज तथा उनकी टीम की सक्रियता निर्णायक रही।
क्या है पूरा मामला?
27 अक्टूबर 2025 को ग्राम अकटहवा पुल पर डोमरा (अकटहवा) और नरकटहा के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बड़ा विवाद हो गया था। आरोप है कि दोनों पक्ष आमने-सामने भिड़ गए और जान से मारने की नियत से एक-दूसरे पर हमला किया। इस दौरान लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पीपीगंज में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी के रूप में सोहन साहनी को नामजद किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन साहनी पुत्र बाले साहनी, निवासी ग्राम नरकटहाँ, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। आरोपी पर मु0अ0सं0 385/2025 में भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 125, 109 BNS तथा 7 C.L.A. एक्ट लगाई गई हैं।
गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम की मुस्तैदी
थानाध्यक्ष पीपीगंज अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी टीम-उप निरीक्षक अजीत यादव, उप निरीक्षक आदर्श, कांस्टेबल अमरनाथ यादव द्वितीय तथा कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह—ने तकनीकी व मानव खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था।
अग्रिम कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण और मजबूत हुआ है।