गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर चोर सुन्दरम गिरफ्तार, ये हुआ बरामद

गोरखपुर में पुलिस ने शातिर चोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 June 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खोराबार थाना पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए शातिर चोर सुन्दरम कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी की पिकअप वाहन भी बरामद किए हैं। इस सफलता से इलाके में चोरों के हौसले पस्त हो गए हैं, और स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

डाइनामाइट न्यूज के अनुसार, 2 जून 2025 की रात एक दुकान के सामने खड़ी चार पहिया गाड़ी को अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। पीड़ित की शिकायत पर खोराबार थाने में मुकदमा नंबर 386/2025 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैंट के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खोराबार की अगुवाई वाली टीम ने जांच शुरू की। उपनिरीक्षक नवीन कुमार राय और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत और सर्विलांस तकनीक का उपयोग करते हुए सुन्दरम को धर दबोचा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।

कौन है सुन्दरम?

गिरफ्तार सुन्दरम कुमार गुप्ता भेड़ियाघाट, शाहपुर का निवासी है। उस पर धारा 303(2), 317(2), 318(4), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उसकी अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्तता की जांच कर रही है।

पुलिस की सक्रियता

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक नवीन कुमार राय, शुभम शर्मा, अनुप सरोज, कांस्टेबल अमित सिंह, विश्राम निषाद और सर्विलांस सेल के अशोक चौधरी की अहम भूमिका रही। पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहायता से यह सफलता मिली।

आगे की कार्रवाई

आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, और बरामद वाहनों को उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों में दहशत पैदा की है, और लोग पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं। पुलिस अब क्षेत्र में अन्य अपराधों पर भी नकेल कसने के लिए सक्रिय है।

Location : 

Published :