

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषित कर दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राजकरण नैयर, गोरखपुर SSP
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए तीन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। इन अपराधियों के खिलाफ शाहपुर, बांसगांव और खजनी थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने जनता से इनके बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार 1. संजय उपाध्याय पर 20,000 रुपये का इनाम ,शाहपुर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 103/2025 (धारा 351(4), 308(5), 352, 351(2), 109, 324(4), 61(2) भा.द.वि.) में फरार चल रहे संजय उपाध्याय, पुत्र स्व. रामकुमार उपाध्याय, निवासी धर्मशाला बाजार, थाना गोरखनाथ (हाल पता: शक्तिनगर कॉलोनी, बसारतपुर, थाना शाहपुर) की गिरफ्तारी के लिए 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
15,000 रुपये का इनाम
बांसगांव थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 02/2025 (धारा 2(b)(i), 2(b)(xi), 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट) में फरार अपराधी अदालत, पुत्र निसार, निवासी लकवा मुरलीधर, पोस्ट सलेमगढ़, थाना तमकुहीराज, जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी के लिए 15,000 रुपये का पुरस्कार रखा गया है। 3. सागर पाण्डेय पर 10,000 रुपये का इनाम, खजनी थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 406/2024 (धारा 406, 420, 468, 471, 504, 506 भा.द.वि.) में फरार सागर पाण्डेय, पुत्र सुरेंद्र पाण्डेय, निवासी ग्राम बरी बन्दुआरी, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
पुलिस की अपील
एसएसपी राज करन नैयर ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है। जनता से अनुरोध है कि इन अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या आपातकालीन नंबर 112 पर साझा करें। सूचना देने वाले की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी। गोरखपुर पुलिस की इस पहल से अपराध नियंत्रण में और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ने की उम्मीद है।