हिंदी
सहजनवां क्षेत्र में मंगलवार को घटी एक दिल दहला देने वाली वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। दूसरे गांव के सिवान में गेहूं का खेत देखने गई एक महिला के साथ तीन मनबढ़ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur: सहजनवां क्षेत्र में मंगलवार को घटी एक दिल दहला देने वाली वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। दूसरे गांव के सिवान में गेहूं का खेत देखने गई एक महिला के साथ तीन मनबढ़ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पति को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला अपने पति के साथ दोपहर में दूसरे गांव के सिवान स्थित गेहूं का खेत देखने गई थी। खेत का निरीक्षण करते हुए पति कुछ दूरी तक आगे निकल गए, जबकि महिला खेत की मेड़ पर बैठकर उनका इंतजार कर रही थी। इसी बीच तीन की संख्या में पहुंचे मनबढ़ युवकों ने महिला को अकेला पाकर जबरन मुंह दबाकर झाड़ियों की ओर घसीट लिया। महिला के विरोध और चीख-पुकार के बावजूद आरोपी उसे दुष्कर्म के प्रयास में लगे रहे।
Gorakhpur News: चचाईराम मठ में सर्वरकार विवाद, ग्रामीणों में चिंता
उधर, अचानक पत्नी की चीख सुनकर पति घटनास्थल की ओर दौड़ा, लेकिन वहां पहुंचते ही तीनों मनबढ़ों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पति को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद दहशत में आई महिला और उसका घायल पति किसी तरह थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर जमा की। पीड़िता ने अपने बयान में आरोप लगाया कि तीनों मनबढ़ पहले से ही संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहते हैं और गांव में लोगों को धमकाने का काम करते हैं।
Gorakhpur Crime: चाय के पैसों को लेकर विवाद ने लिया जानलेवा रूप, मचा हड़कंप
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओ महेश कुमार चौबे ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है, और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। महिला सुरक्षा से जुड़े इस मामले ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।