

गोरखपुर में फर्जी लूट की कहानी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के छपिया गांव में मंगलवार को दिन दहाड़े 3 लाख रुपये की लूट की सूचना ने पुलिस प्रशासन को हिलाकर रख दिया। शिकायत मिलते ही खजनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक तहकीकात में लूट की कोई पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में शिकायतकर्ता शैलेंद्र यादव टूट गया और उसने सनसनीखेज खुलासा किया कि उसने आर्थिक तंगी और ऑपरेशन के खर्च के दबाव में लूट की फर्जी कहानी रची थी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छपिया निवासी धीरेंद्र यादव ने 112 पर सूचना देकर ख़जनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उससे 3 लाख की लूट हुई हो गई पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जांच में लूट की घटना के कोई सबूत नहीं मिले। जब पुलिस ने धीरेंद्र यादव पर दबाव बनाया तो उसने सच उगल दिया।
शैलेंद्र ने बताया कि उसे अपने ऑपरेशन के लिए भारी-भरकम राशि की जरूरत थी, लेकिन पैसे की व्यवस्था न होने के कारण उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी ताकि वह खर्च की राशि को छिपा सके और परिवार व समाज में अपनी इज्जत बचा सके।
खजनी पुलिस ने फर्जी शिकायत दर्ज करने के लिए शैलेंद्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन उसके कबूलनामे और मजबूरी को देखते हुए उसे पाबंद कर छोड़ दिया गया।
एसएचओ ख़जनी अर्चना सिंह ने सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी फर्जी शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं से बचें और आर्थिक समस्याओं का समाधान उचित तरीके से करें। खजनी पुलिस की तत्परता ने न केवल फर्जी साजिश का पर्दाफाश किया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि कानून के साथ खिलवाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है।