

गोरखपुर में लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और अवैध तमंचा बरामद,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर : गोरखपुर जिले में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़हलगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट के एक मामले में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, घटना में इस्तेमाल की गई एक अन्य मोटरसाइकिल और एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 03 जून 2025 को बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था, तभी तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसे रास्ते में रोककर हथियार के बल पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और झोला लूट लिया। इस घटना के आधार पर थाना बड़हलगंज में मुकदमा संख्या 359/2025, धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया था।पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज चन्द्रभान सिंह और प्रभारी सर्विलांस सेल विशाल उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
इस टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धीरज यादव (नेतवार पट्टी), आकाश साहनी (लखनौरा), और संगम शर्मा (सिधेगौर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री बरामद की:लूटी गई 01 मोटरसाइकिललूटा गया 01 मोबाइलघटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल01 अवैध देशी तमंचाइस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता और 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।
एसएसपी गोरखपुर राज करन नैयर ने कहा, "अपराधियों के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिले में लूट और अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। जनता से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस गिरफ्तारी से बड़हलगंज और आसपास के क्षेत्रों में आम जनता में राहत की सांस ली गई है। लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने सामान की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें।