

गोरखपुरृ में युवती की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या की आरोपी चांदनी असलम गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
गोरखपुर: जनपद के थाना सहजनवां पुलिसज़ ने एक गंभीर मामले में तेजी दिखाते हुए गैर इरादतन हत्या की आरोपी महिला चांदनी असलम को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे तथा उपनिरीक्षक सुमित कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता मिली जानकारी के अनुसार, 16 जून 2025 को सहजनवां थाना क्षेत्र के माट गांव में एक युवती पर बेरहमी से हमला कर दिया गया था। पीड़िता को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जो बाद में पीड़िता की मृत्यु के चलते गैर इरादतन हत्या की धाराओं में परिवर्तित कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चांदनी असलम को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्ता ग्राम माट, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर की निवासी है। उसके विरुद्ध थाना सहजनवां में मु0अ0सं0 357/25 धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 131, 105 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे, उ0नि0 सुमित, का0 विश्वनाथ एवं महिला का0 रेनू गौतम शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। यह कार्रवाई न केवल पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास भी सुदृढ़ करती है।