गोरखपुर में कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर में कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देश पर अपराधों पर नकेल कसने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सहजनवां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वजन कांटा पर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की  रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 14 मई 2025 को सहजनवां थाना क्षेत्र में अभियुक्तों द्वारा वजन कांटा पर फर्जी पर्ची बनाकर वजन में हेरफेर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। शिकायत के आधार पर थाना सहजनवां में मुकदमा संख्या 292/25 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), और 61(2) के तहत मामला पंजीकृत हुआ।पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सुरेश कुमार यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव और दिलीप यादव की टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनूप कुमार सिंह (निवासी खैरेला, थाना गीडा) और शिवम गुप्ता (निवासी पाण्डेयपार कौड़ीराम, हाल पता तारामंडल) के रूप में हुई।

पुलिस की सख्ती का संदेश

यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने स्पष्ट किया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। गोरखपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद में अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय

गोरखपुर में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राज करन नय्यर ने स्पष्ट किया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

Location : 

Published :