जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा: पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत, तेज रफ्तार क्रेटा कार बनी काल

जालंधर में एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 September 2025, 8:37 AM IST
google-preferred

Jalandhar: पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे ने एक राजनीतिक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास रात करीब 1 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने एक के बाद एक तीन कारों को टक्कर मार दी।

हादसे के वक्त रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे और अपने एक दोस्त को मोबाइल लौटाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे माता रानी चौक के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिची को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल पटेल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत

जानें कैसे हुआ ये हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार अनियंत्रित अवस्था में थी और उसकी स्पीड काफी तेज थी। कार चालक ने पहले दो खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर तीसरी कार रिची केपी की फॉर्च्यूनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रिची केपी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद एक टैक्सी चालक ने बताया कि वह अपनी टैक्सी के पास खड़ा था, तभी सफेद क्रेटा कार अचानक बेकाबू होकर तीन गाड़ियों से टकराई और भाग निकली। उसने बताया कि क्रेटा कार में एक महिला और एक बच्चा भी सवार थे, जो हादसे में घायल हुए हैं।

कुदरत ने पंजाब में बरपाया कहर तो मदद को आगे आए भज्जी, खरीदा नाव-एम्बुलेंस और जुटाया इतने लाख का फंड

अस्पताल में नहीं बच पाई जान

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। रिची को गंभीर अवस्था में पटेल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक थी और डॉक्टरों ने उन्हें डेथ ऑन अराइवल घोषित कर दिया। रिची दो बहनों का इकलौता भाई था और अपने परिवार के बेहद करीब था। इस दुखद समाचार से परिवार में कोहराम मच गया है। मोहिंदर सिंह केपी खुद भी राजनीति में सक्रिय और चर्चित नाम रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार हैं।

केपी परिवार में मातम

पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी का परिवार जालंधर की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के करीबी रिश्तेदार होने के कारण, इस दुखद घटना ने पंजाब की राजनीति में शोक की लहर फैला दी है। राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने रिची केपी की असामयिक मृत्यु पर दुख प्रकट किया है।

पंजाब में बाढ़ से तबाही: भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन ने बांधों की सुरक्षा को लेकर दिया बयान, जानें क्या कहा

आरोपी फरार

हादसे के बाद क्रेटा कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और गाड़ी की पहचान के लिए वाहन नंबर और अन्य तकनीकी सुरागों को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, क्रेटा कार में सवार महिला और बच्चा भी घायल हुए हैं, जिससे पुलिस को यह आशंका है कि चालक स्थानीय निवासी हो सकता है।

Location : 
  • Jalandhar

Published : 
  • 14 September 2025, 8:37 AM IST

Advertisement
Advertisement