मैनपुरी में किसान की जमीन पर जबरन बैनामा, अपहरण कर दबंगों ने रची साजिश, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी जमीन का जबरन बैनामा करा लिया गया। पीड़ित किसान बलवीर सिंह ने आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और न्याय की गुहार लगाई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 July 2025, 2:53 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है, जब कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी नगरिया मोहल्ला निवासी किसान बलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने उसका अपहरण कर उसकी जमीन का जबरन बैनामा करा लिया।

खेत जाने के दौरान अपहरण

पीड़ित बलवीर सिंह ने जिलाधिकारी मैनपुरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 13 जून 2025 की सुबह लगभग 6 बजे वह शौच के लिए सुदिति ग्लोबल एकेडमी के पास खाली खेत में गया था। वहां एक काले रंग की स्कॉर्पियो सवार अज्ञात लोगों ने 'ज्योति' का रास्ता पूछने के बहाने उसे पास बुलाया। जैसे ही वह गाड़ी के पास पहुंचा, आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

तमंचे के बल पर धमकी और नशा देकर बैनामा

बलवीर सिंह के अनुसार, गाड़ी में बैठते ही उसके सिर पर तमंचा लगा दिया गया और कहा गया कि "कुछ पूछताछ करनी है, चुपचाप बैठे रहो।" बाद में आरोपियों ने गाड़ी बदलकर एक सफेद वाहन में बिठाया और कोल्ड ड्रिंक के जरिए उसे नशा दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसी हालत में आरोपियों ने उसे कलेक्ट्रेट ले जाकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया।

बाईपास पर फेंक कर फरार

बैनामा कराए जाने के बाद दबंगों ने पीड़ित किसान को धराऊ बाईपास पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। उसी दिन परिजनों ने थाना कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शाम करीब 5 बजे पीड़ित का पुत्र उसे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसे तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि वह नशे के प्रभाव में है और धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।

खेत की निगरानी कर रहे थे आरोपी

अगले दिन जब बलवीर सिंह अपने पुत्र के साथ खेत पर गया, तो देखा कि वही आरोपी खेत की वीडियो बना रहे थे। शक होने पर जब वह रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा, तो उसे अपने नाम की जमीन की बिक्री की कॉपी दी गई, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। उसे पता चला कि उसके खेत की धोखे से रजिस्ट्री हो चुकी है।

डीएम से न्याय की गुहार

पूरा मामला सामने आने के बाद बलवीर सिंह ने आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ मैनपुरी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ित किसान की मांग है कि उसकी जमीन को जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और रजिस्ट्री को रद्द किया जाए।

Location : 

Published :