Fatehpur News: कार सवारों ने बाइक में मारी टक्कर, जान से मारने का किया प्रयास, पढ़ें पूरी खबर

जिले के खागा में एक युवक ने आरोप लगाया कि कुछ कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से उसकी बाइक में टक्कर मारी। पीड़ित ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए एसपी से गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 December 2025, 2:26 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने आरोप लगाया कि कुछ कार सवारों ने जान से मारने की नीयत से उसकी बाइक में टक्कर मारी। यह घटना 8 दिसंबर को हुई, जब वैभव मिश्रा नामक युवक काम से खागा कचेहरी जा रहा था। पीड़ित ने दावा किया कि पहले तो तीन आरोपियों ने उसकी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

मारपीट के बाद टक्कर का प्रयास

वैभव मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 दिसंबर को उसे खागा कचेहरी में अवनीश, अनुराग और ब्रजेश ने घेर लिया और उसकी बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अपनी जान बचाकर उसने पुलिस को सूचना दी और न्यायालय में शरण ली। पुलिस ने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की और उसे वहां से सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन जैसे ही वह अपने साथी के साथ बाइक पर घर लौटने के लिए निकला, आरोपियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

फतेहपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, अब छात्रों को परिणाम का इंतजार

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने मामले की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने मामले में केवल दो लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन वह रात भर थाने में बैठाए रहे। इसके बाद, उसे दबाव डालकर एक शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर गंभीर धाराओं को नजरअंदाज किया और आरोपी बचने में सफल रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

फतेहपुर में सनसनी: भाई के घर को ‘मस्जिद’ बताकर लिया फर्जी बिजली कनेक्शन, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

वैभव मिश्रा ने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में उसने आरोपियों द्वारा की गई मारपीट और टक्कर मारने की घटना को रिकॉर्ड किया। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में और भी लोग जुड़ गए और इसकी गंभीरता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पुलिस ने इतने गंभीर मामले में हल्की धाराओं में मामला क्यों दर्ज किया।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 14 December 2025, 2:26 PM IST