दबंग शोहदे और पुलिस के बीच मुठभेड़, जानें किस घटना को दिया था अंजाम

जिले में दबंगई की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस मुठभेड़ मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे परेशान होकर युवती ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 June 2025, 7:23 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले में अपराध एवं दबंगई की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में थाना सहसो क्षेत्र के एक आरोपी के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया। जिसमें आरोपी को गोली लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

किशोरी ने खुद को आग लगाने का किया प्रयास

शोहदे से परेशान होकर कर किशोरी ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। यह कदम उसने अपने ही घर में किया जब वह शोषण से तंग आ चुकी थी। किशोरी का उपचार सैफई PGI में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि किशोरी पिछले कई महीनों से एक दबंग शोहदे द्वारा परेशान की जा रही थी। जो नाबालिग लड़की का बार-बार छेड़छाड़ करता था। इस घटना ने पूरे परिवार को भयभीत और आक्रोशित कर दिया।

शोहदे का अपराधीकरण और धमकियां

आरोपी युवक लंबे समय से किशोरी को परेशान कर रहा था। उसने न केवल छेड़छाड़ की बल्कि परिवार वालों को भी धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी को सूचित किया तो उन्हें जान से मार देगा। इस डर के चलते किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

अवैध हथियार हुए बरामद

पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की और उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही उसकी आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

मामले की जांच जारी

एसपी इटावा ने कहा कि जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और महिलाओं एवं नाबालिगों के प्रति होने वाली हर तरह की हिंसा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :