नौकरी और शादी की मांगों के दबाव में टूटा सपना, युवती की मौत; जाँच में जुटी पुलिस

मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में शादी से जुड़ी बढ़ती मांगों के बीच एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 December 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ शादी से जुड़ी लगातार बढ़ती मांगों और मानसिक दबाव से परेशान एक युवती की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने इसे दहेज और आर्थिक दबाव से जुड़ा मामला बताते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है।

मृतका की पहचान

मृतका की पहचान पायल, पुत्री राजेश कुमार, निवासी ग्राम दीवनपुर चौधरी के रूप में हुई है। पायल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी और उसके विवाह की बातचीत पिछले कुछ समय से चल रही थी। परिजनों के अनुसार, शुरुआत में रिश्ता सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन समय के साथ हालात बदलते चले गए।

नौकरी के नाम पर लेन-देन का आरोप

परिजनों का आरोप है कि रिश्ता तय होने से पहले युवक की नौकरी लगवाने के नाम पर आर्थिक लेन-देन किया गया था। बताया गया कि युवक के नेवी में चयन होने के बाद लड़के पक्ष की अपेक्षाएँ और मांगें लगातार बढ़ती चली गईं। इन मांगों को लेकर पायल पर भी मानसिक दबाव बनाया जा रहा था, जिससे वह अंदर ही अंदर टूटती चली गई।

मैनपुरी पुलिस का पहरा: चोरी रोकने के लिए चलाया विशेष अभियान, झुग्गी-झोपड़ियों को हटवाया

मानसिक तनाव में थी युवती

परिवार का कहना है कि पायल बीते कुछ समय से अत्यधिक तनाव में थी। वह अक्सर चुप रहने लगी थी और भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी। परिजनों को अंदेशा है कि लगातार बढ़ते दबाव और अनिश्चितता के कारण वह गंभीर मानसिक परेशानी से गुजर रही थी। परिवार ने यह भी बताया कि पायल ने कई बार अपनी परेशानी साझा करने की कोशिश की थी।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही भोगांव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लिया और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जाँच की जा रही है।

परिजनों के बयान दर्ज

पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जाँच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मैनपुरी में सनसनीखेज लूट: किशोरी की आँखों में मिर्च झोंककर लाखों के गहने उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस

दहेज जैसी कुप्रथाओं पर सवाल

यह घटना एक बार फिर समाज में मौजूद दहेज और शादी से जुड़ी आर्थिक मांगों जैसी कुप्रथाओं पर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का दबाव युवाओं, विशेषकर युवतियों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। समय रहते संवाद और सामाजिक जागरूकता बेहद जरूरी है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 30 December 2025, 1:22 PM IST

Advertisement
Advertisement