

पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और ससुराल वालों ने मिलकर मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक ( सोर्स - इंटरनेट )
मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर एक महिला को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और ससुराल वालों ने मिलकर मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में कटघर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामला संभल जनपद के थाना हयातनगर के मोहल्ला सरायतरीन बगीया निवासी राहेमीन से जुड़ा है, जिसकी शादी 15 अक्टूबर 2024 को मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मकबरा निवासी शाकिर से हुई थी। राहेमीन के अनुसार, उसके परिवार ने शादी में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति शाकिर, सास हसीना, जेठ इरशाद और शमशाद, जेठानी नाजिया, नंद नसीम और नंदोई मुख्तयार दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे।
राहेमीन का कहना है कि जब उसने और उसके मायके वालों ने इस मांग को पूरा करने से इनकार किया, तो ससुरालियों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, 31 मार्च 2025 को पति शाकिर ने दोबारा दो लाख रुपये की मांग की और मना करने पर उसे तीन बार “तलाक” कहकर तीन तलाक दे दिया।
इसके बाद आरोपियों ने उसे खिड़की से धक्का देने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट कर जबरन घर से निकाल दिया गया। घटना के बाद से पीड़िता अपने मायके में रह रही है और न्याय की गुहार लगा रही है। राहेमीन ने कटघर थाने में पति शाकिर समेत सात नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं पर अत्याचार की गंभीरता को उजागर करता है