कन्नौज में शादी की दावत पर विवाद: लेग पीस मांगना बना जानलेवा झगड़ा, जानें फिर क्या हुआ

कन्नौज के अहेर गांव में शादी के दावत के दौरान लेग पीस मांगने को लेकर हुआ विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया, जिसमें 16 वर्षीय अजमत अली की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। डॉक्टरों ने अस्पताल में मौत की पुष्टि की। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 September 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

Kannauj: कन्नौज में शुक्रवार शाम कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में नूर मोहम्मद के बेटे राजा की शादी के वलीमा में 16 वर्षीय अजमत अली अपने दादा मेहंदी हसन के साथ खाना खाने पहुंचे थे। खाना परोसते वक्त मेहंदी हसन ने लेग पीस के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद नसीम ने उन पर तंज कसा। इस तंज पर अजमत अली भड़क गया और नसीम को डांट दिया। इसी बात से विवाद शुरू हुआ।

विवाद से शुरू हुई हिंसा और पिटाई

नसीम और उसके चार भाइयों वसीम, हीरो, मिथुन और अर्जुन ने मिलकर अजमत अली की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करते हुए आरोपितों ने अजमत को पंडाल के बाहर ले जाकर उसके सीने और पीठ पर ईंट से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण अजमत अली की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार की कोशिश और अस्पताल में मौत की पुष्टि

घटना के बाद अजमत के चाचा अल्ताफ अली ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति की जांच कर मौत की पुष्टि की। इस घटना ने पूरे परिवार और गांव में मातम फैला दिया।

पुलिस की सक्रियता और आरोपितों की तलाश

पुलिस ने मृतक का शव मर्च्यूरी में रख दिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

सीओ कुलवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Location : 
  • Kann

Published : 
  • 27 September 2025, 3:38 PM IST