

गौरी बाजार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में शनिवार सुबह मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया ( सोर्स - इंटरनेट )
देवरिया: जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में शनिवार को मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक की पहचान उघोपुर गांव निवासी 60 वर्षीय ईश मोहम्मद पुत्र मोहम्मद बरसाती के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ईश मोहम्मद रोज की तरह शनिवार को नमाज अदा करने के लिए घर से निकले थे। नमाज के बाद लौटते समय वह घर के बगल में बनी एक झोपड़ी में चले गए। लगभग एक घंटे बाद झोपड़ी से कराहने और चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। यह सुनकर उनकी पत्नी हाजारा खातून घबरा गईं और तुरंत झोपड़ी की ओर भागीं।
जब वह झोपड़ी में पहुंचीं, तो देखा कि ईश मोहम्मद के गले से खून बह रहा था और उनकी हालत गंभीर थी। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों की मदद से उन्हें देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ईश मोहम्मद की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ईद के दिन इस तरह की दुखद घटना ने गांव के हर चेहरे को गमगीन कर दिया। मृतक के घर में मातम पसरा है और पत्नी हाजारा खातून समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ईश मोहम्मद के गले से खून कैसे निकला और उन्हें क्या चोट पहुंची थी। परिजन भी इस रहस्यमयी घटना से स्तब्ध हैं। स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को पूरी निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। यह हादसा ऐसे समय हुआ जब पूरा गांव ईद की खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन अब वही माहौल शोक और मातम में बदल गया है।