Delhi Crime: पहले गैस कटर से काटा, आग लगाई और फिर… दिल्ली में चोरी का सनसनीखेज मामला

दिल्ली के शाहबाद डेरी क्षेत्र में बदमाशों ने गैस कटर से SBI एटीएम काटकर लाखों रुपये चोरी किए और आग लगा कर फरार हो गए। बैंक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 October 2025, 1:38 PM IST
google-preferred

Delhi: बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र स्थित प्रह्लादपुर बांगर इलाके में एक बड़े चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने यहां स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटा और उसमें रखे कई लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। चोरी के बाद बदमाशों ने एटीएम में आग भी लगा दी, जिससे घटना की गंभीरता बढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

एसबीआई के बैंक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आसपास के इलाकों में भी पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दी है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

UP News: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ…, परिवहन मंत्री ने दे दी ये चेतावनी

तकनीकी जांच और सुराग

पुलिस ने मौके से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाश काफी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे थे। गैस कटर का इस्तेमाल कर वे एटीएम मशीन को काटने में सफल हुए और बड़े पैमाने पर नकदी लेकर फरार हो गए। साथ ही, उन्होंने घटना को दबाने के लिए आग लगाई जिससे सबूत मिटाने की कोशिश की गई।

बैंक और ग्राहकों को नुकसान

एसबीआई के इस एटीएम से लाखों रुपये चोरी होने से बैंक और ग्राहकों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। बैंक ने फिलहाल एटीएम सेवा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। बैंक के अधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वे पुलिस के साथ मिलकर आरोपी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ग्राहकों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत बैंक अथवा पुलिस को दें।

Bank Holiday Today: महानवमी के दिन आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? घर से निकलने से पहले चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

स्थानीय लोग चिंतित

प्रह्लादपुर बांगर इलाके के स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं। वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से बेहतर सुरक्षा उपाय करने की मांग कर रहे हैं। इलाके में अक्सर चोरी-छिपे वारदातों के बढ़ने से यहां के लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

बाहरी दिल्ली में इस तरह की बड़ी चोरी की घटना ने सुरक्षा की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। पुलिस और बैंक प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा कर ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश की जाएगी।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 1 October 2025, 1:38 PM IST