Cyber Crime: गोरखपुर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, पीड़िता से लाखों की ठगी

साइबर अपराधियों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की सख्त मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। थाना चिलुआताल पुलिस और साइबर सेल की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार महिला को पूरे ₹2,36,000 की रकम सुरक्षित वापस करा दी गई

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 December 2025, 2:30 PM IST

Gorakhpur: साइबर अपराधियों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की सख्त मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। थाना चिलुआताल पुलिस और साइबर सेल की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार महिला को पूरे ₹2,36,000 (दो लाख छत्तीस हजार रुपये) की रकम सुरक्षित वापस करा दी गई। इस कार्रवाई से न केवल पीड़िता को राहत मिली है, बल्कि साइबर ठगों के हौसले भी पस्त हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश पर साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने यह सफलता हासिल की।

ऐसे हुई ठगी

पीड़िता ने थाना चिलुआताल में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक साइबर अपराधी ने खुद को टेलीग्राम पर “डिवाइन” नामक एस्ट्रोलॉजर बताते हुए पूजा-पाठ और ग्रह दोष निवारण के नाम पर उससे संपर्क किया। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर आरोपी ने अलग-अलग बहानों से पीड़िता से बड़ी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करा ली। जब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ तो उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

Gorakhpur: सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत से फूटा जनाक्रोश, शवों के साथ सड़क पर उतरे लोग

त्वरित कार्रवाई से मिली राहत

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चिलुआताल की साइबर सेल टीम ने बिना देर किए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद संबंधित बैंक और तकनीकी एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर ठगी की गई रकम को तत्काल होल्ड कराया गया। प्रभावी फॉलोअप के चलते पूरी ₹2.36 लाख की राशि पीड़िता के खाते में सुरक्षित वापस करा दी गई।

टीमवर्क बना सफलता की कुंजी

इस सराहनीय कार्रवाई में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक सच्चिदानन्द पाण्डेय, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी अभिराम तथा आरक्षी सत्येन्द्र चौधरी की अहम भूमिका रही। टीम की तत्परता और तकनीकी दक्षता के चलते यह मामला समय रहते सुलझाया जा सका।

सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: खड़ी पिकअप में घुसी कार, बैंक मैनेजर की मौत से मौके पर मचा हड़कंप

पुलिस की अपील

गोरखपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूजा-पाठ, निवेश या अन्य आकर्षक ऑफर के नाम पर पैसे न भेजें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सजगता और साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का मजबूत संदेश देती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 2:30 PM IST