Site icon Hindi Dynamite News

पति से चल रहे विवाद के बीच महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच, जानिए पूरा मामला

बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र में हसीना बानो (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने फांसी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू की है। मृतका ने पहले भी पति के खिलाफ कई शिकायतें की थीं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
पति से चल रहे विवाद के बीच महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच, जानिए पूरा मामला

Budaun: यूपी के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान हसीना बानो (50) पत्नी रगीव, निवासी मोहल्ला रुस्तम टोला, सहसवान के रूप में हुई है। परिजनों और पड़ोसियों के बीच यह चर्चा है कि महिला ने फांसी लगाई थी, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना शनिवार की सुबह सामने आई, जब परिवार के सदस्यों ने महिला को अचेत अवस्था में देखा। तत्काल इसकी सूचना सहसवान कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला

सूत्रों के अनुसार, मृतका हसीना बानो का अपने पति रगीव के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि हसीना बानो ने पूर्व में भी कई बार पुलिस से अपने पति के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थीं। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

बदायूं में शादी समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा, दबंगों ने किया अचानक हमला; फिर आगे जो हुआ…

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि घरेलू कलह और तनाव के चलते महिला ने आत्महत्या की होगी। हालांकि, परिजन फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे हैं।

पुलिस की जांच शुरू

सूचना मिलने पर सहसवान कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला के गले पर निशान पाए गए हैं, जिनकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

पड़ोसियों ने क्या बताया

मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात हसीना बानो और उनके पति के बीच झगड़ा हुआ था। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में घर का दरवाजा तोड़ा गया, तब महिला को अचेत पाया गया।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है। पड़ोसी भी हैरान हैं, क्योंकि महिला ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह अपने पति के व्यवहार से परेशान है।

UP News: खेती करते हुए गई जान, बदायूं के गांव में पसरा मातम; जानिए क्या है पूरा मामला

परिजनों का आरोप

महिला के मायके पक्ष ने इस घटना को हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि हसीना बानो आत्महत्या नहीं कर सकतीं, बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस ने मायके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं और इस कोण से भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाने की तैयारी चल रही है।

Exit mobile version