Kannauj News: युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, परिजनों में मचा हड़कंप

जिले मे राकेश कुमार का शव गांव के बाहर स्थित बाग में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 June 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले के तिर्वा क्षेत्र के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में रविवार की सुबह एक दुखद खबर मिली। एक 24 वर्षीय युवक संतोष कुमार पुत्र राकेश कुमार का शव गांव के बाहर स्थित बाग में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का अचानक से यह कदम उठाना परिवार और ग्रामीणों के लिए हैरान करने वाला था। परिजनों ने अभी तक इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी है और अंतिम संस्कार कर दिया है।

अचानक घर से बाहर जाते ही लापता हुआ युवक

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी संतोष कुमार घर से अज्ञात कारणों के चलते नाराज होकर रविवार की देर रात घर से बाहर चले गए थे। परिजनों ने उनके लौटने का इंतजार किया, लेकिन वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रातभर कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह खेतों की ओर जाने वाले किसानों ने युवक का शव बाग में फांसी पर लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत परिवार और ग्रामीणों को दी गई।

परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, शव को नीचे उतारा और फिर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि अभी तक उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया है। उनका मानना है कि यह पारिवारिक मामला है और वे इसे अपनी मर्जी से निपटाना चाहते हैं।

पुलिस को ना मिली घटना की जानकारी

थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की रिपोर्ट नहीं आई है, न ही पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू नहीं की है। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर उलझनों में हैं कि आखिरकार युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

कुछ दिनों ने परेशान था युवक

परिजनों का कहना है कि युवक कई दिनों से तनाव में था, लेकिन उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी। परिजन इस घटना को निजी मामला मानते हुए पुलिस को सूचित नहीं कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्र में चर्चा है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन अभी भी सटीक कारण सामने नहीं आए हैं।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 1 June 2025, 5:49 PM IST