नाबालिक छात्र पर हमला, खुर्जा में दबंगों की बर्बरता ने बढ़ाया खौफ; जांच में जुटी पुलिस

खुर्जा में ट्यूशन से लौटते नाबालिक छात्र चिराग के साथ दबंगों ने सरेआम मारपीट की। छात्र का आरोप है कि उसे रास्ते में रोककर तमंचे की बट और लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 November 2025, 1:16 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में एक नाबालिक छात्र के साथ दबंग युवकों ने रास्ते में बर्बरता से मारपीट की। पीड़ित छात्र, चिराग (काल्पनिक नाम), जो खुर्जा के एक ट्यूशन सेंटर से पढ़ाई के बाद अपने घर नगला शेखू लौट रहा था, को एक दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने रास्ते में रोका और उसे बेरहमी से पीटा। घटना खुर्जा नगर के न्यू शिवपुरी क्षेत्र में स्थित आरएसएस कैंप कार्यालय के पास हुई। पीड़ित छात्र के अनुसार, आरोपित युवकों ने उसे तमंचे की बट से मारा और लात-घूसों से जमकर पिटाई की।

क्या था पूरा घटनाक्रम?

चिराग, जो रोजाना खुर्जा में ट्यूशन पढ़ने आता है, सोमवार की शाम ट्यूशन क्लास खत्म कर अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह न्यू शिवपुरी के पास स्थित आरएसएस कार्यालय के पास पहुंचा, वहां पहले से खड़े एक दर्जन से अधिक दबंग युवकों ने उसे घेर लिया। चिराग के अनुसार, आरोपितों ने उसे किसी कारणवश रोका और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। आरोपितों ने उसे तमंचे की बट से मारा और लात-घूसों से उसे घायल कर दिया।

बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा; मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी डकैत घायल; जानें कैसे पकड़ा गया बदमाश

पीड़ित का बयान और आरोप

पीड़ित छात्र चिराग ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपित युवक उसे धमकाते हुए कह रहे थे कि वह इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं करेगा, नहीं तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। चिराग ने अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह वहां से भागने का प्रयास किया और किसी तरह घर तक पहुंचा। इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस कार्रवाई और जांच

एक को तो देवी रूपी महिला ने बचा लिया, लेकिन दूसरे के साथ बहुत बुरा हुआ, पढ़ें बुलंदशहर का सनसनीखेज मामला

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित छात्र का बयान दर्ज किया और घटना के बारे में गहनता से जानकारी जुटाई। पुलिस ने आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 9 November 2025, 1:16 PM IST