देवरिया में मासूम बच्ची के साथ आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप, क्षेत्र में मचा हड़कंप

गांव की आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ अनुचित व्यवहार का मामला सामने आया है, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 22 June 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार शाम एक नाजुक और चिंताजनक मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव की आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ एक युवक ने अनुचित व्यवहार किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची शनिवार शाम को गांव के बाहर बकरी चराने गई थी। लौटते समय रास्ते में एक सुनसान स्थान पर गांव के ही युवक ने बच्ची को रोका और कथित तौर पर गलत व्यवहार करने की कोशिश की। डरी-सहमी बच्ची किसी तरह घर पहुंची और परिवार को पूरी बात बताई।

परिजनों ने घटना की जानकारी

परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल बघौचघाट पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़कर थाने लाया और पूछताछ शुरू की। बच्ची को जांच के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है।

गंभीरता से जांच जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

घटना को लेकर नाराजगी

घटना के बाद गांव में स्थिति शांत है, लेकिन ग्रामीणों ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

गांव में निगरानी

प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि बच्ची और उसके परिवार को हरसंभव सुरक्षा और सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, गांव में निगरानी व्यवस्था को भी और मजबूत किया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिससे पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

Location : 

Published :