हिंदी
राजस्थान के जयपुर से एक सिरफिरे चालक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोडवेज प्रशासन ने इसे सुरक्षा और अनुशासन के नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया है और सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।
राजस्थान रोडवेज के चालक ने की शर्मनाक हरकत
जयपुर: राजस्थान के अजमेर से एक चालक की अजाबोगरीब हरकत सामने आ रही है। कोटा जा रही रोडवेज बस के चालक ने निक्कर पहनकर बस भगानी शुरू तो यात्रियों की सांसें अटक गईं। बस में महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। इतना ही नहीं ड्राइवर ने चलती बस में ही स्टेयरिंग को खाने की टेबल बना दिया। स्टेयरिंग पर ही टिफिन रखकर खाना खाने लगा। ये नजारा देख यात्री घबरा गए।
इस दौरान यात्रियों ने विरोध जताते हुए वीडियो भी बनाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ड्राइवर की पहचान पारसनाथ के रूप में हुई, जो प्रतापगढ़ डिपो का कर्मचारी है और फिलहाल अजयमेरू डिपो में डेपुटेशन पर कार्यरत था।
मामला सामने आने पर अजयमेरू डिपो प्रबंधन ने ड्राइवर को रूट से हटाते हुए प्रतापगढ़ डिपो को रिपोर्ट भेज दी है। रोडवेज प्रशासन ने इसे सुरक्षा और अनुशासन के नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया है और सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।
अजयमेरू डिपो के मुख्य प्रबंधक रवि शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा ड्राइवर पारसनाथ फिलहाल रूट से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की मूल पोस्टिंग प्रतापगढ़ डिपो में है और इस संबंध में पूरी रिपोर्ट प्रतापगढ़ डिपो प्रबंधन को भेज दी गई है। शर्मा ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, इस मामले में प्रतापगढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक गजेन्द्र पाराशर ने कहा कि अजयमेरू डिपो की ओर से रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।