हिंदी
लाल किले पर धमाके अपने पीछे कई ऐसे जख्म छोड़ गया जो भरने में कितना समय लगेगा यह बता पाना मुश्किल हैं। देवरिया से दिल्ली के चांदनी चौक आया परिवार इस धमाके के दंश को झेल रहा हैं। देखिये धमाके से पहले की वो भयानक दास्तान जो सुनकर दिल दहल उठेगा।
लाल किले पर धमाके अपने पीछे कई ऐसे जख्म छोड़ गया जो भरने में कितना समय लगेगा यह बता पाना मुश्किल हैं। देवरिया से दिल्ली के चांदनी चौक आया परिवार इस धमाके के दंश को झेल रहा हैं। देखिये धमाके से पहले की वो भयानक दास्तान जो सुनकर दिल दहल उठेगा। आकाश जायसवाल ने बताया जब धमाका हुआ तो चाचा घटना स्थल पर थे और मैं उनसे 100 मी. की दूरी पर था, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई और भगदड़ मच गई। जब वह घटनास्थल पर पहुंचें तो लाशें इधर-उधर बिखरी पड़ी थी और चाचा का कोई अता-पता नही था, तभी देर रात अचानक मीडिया के माध्यम से सूचना मिली और हम फौरन एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। देवरिया से दिल्ली के चांदनी चौक आया परिवार इस धमाके के दंश को झेल रहा हैं। देखिये धमाके से पहले की वो भयानक दास्तान जो सुनकर दिल दहल उठेगा।