Mathura News: चाली बल्ली के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

मथुरा के कस्बा राया में एक चाली बल्ली के गोदाम में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 May 2025, 8:24 PM IST
google-preferred

मथुरा: जिले के कस्बा राया में स्थित बलदेव रोड पर स्थित एक चाली बल्ली के गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि लोगों को आग बुझाने में मुश्किलें आ रही थीं।

स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश

आग की खबर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें काफी तेज थीं और सामान जलते हुए दिखाई दे रहे थे। हालात को देखते हुए फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया।

दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलने पर मथुरा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को पूरी तरह से बुझाया और स्थिति को नियंत्रित किया।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

गोदाम के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उनके गोदाम में रखे गए चाली बल्ली का अधिकांश माल जलकर राख हो गया है। इस हादसे में लगभग एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी, और उनके प्रयासों से ही आग पर काबू पाया जा सका।

मालिक ने प्रशासन से की मदद की अपील

गोदाम के मालिक ने प्रशासन से मदद की अपील करते हुए कहा कि उनका नुकसान काफी ज्यादा हुआ है और अब वह इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन से सहायता की उम्मीद रखते हैं। साथ ही उन्होंने इस घटना से सबक लेते हुए, आगामी समय में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गोदाम में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की बात भी की।

Location : 

Published :