भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 41 अंक और निफ्टी 53 अंक गिरकर खुले। वैश्विक मंदी और डेरिवेटिव्स एक्सपायरी ने निवेशकों की बेचैनी बढ़ाई, टॉप लूजर्स में ऑटो और फार्मा सेक्टर शामिल।

शेयर बाजार में गिरावट (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी बीएसई और एनएसई दोनों में मंदी का माहौल देखने को मिला। निवेशकों की बेचैनी और वैश्विक बाजारों के दबाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोर शुरुआत के साथ खुले।
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 84,518 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक टूटकर 25,765 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने गया। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि एशियाई बाजारों में निरंतर गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। इसके अलावा, आज सेंसेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी भी है, जो निवेशकों के मूड और सेंटिमेंट पर असर डाल सकती है।
पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय इक्विटी इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों में कमजोरी और कुछ प्रमुख सेक्टरों में निराशाजनक निवेश रुझान को मुख्य कारण बताया गया।
आज के कारोबार में टॉप लूजर्स में सनफार्मा, TMPV, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और BEL के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, इंफोसिस, HCL टेक, Tech Mahindra, TCS, SBI और ITC के शेयरों ने निवेशकों को राहत दी और ये टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
सेक्टर के लिहाज से देखें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी IT इंडेक्स और PSU बैंक इंडेक्स क्रमशः 0.9 प्रतिशत और 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत नीचे जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ नजर आया।
वैश्विक बाजारों का दबाव भी घरेलू शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। 17 दिसंबर को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डैक कम्पोजिट में सबसे अधिक 1.81 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद S&P 500 1.16 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.47 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। इसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। निक्केई इंडेक्स खुलते ही 1.53 प्रतिशत तक लुढ़क गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.36 प्रतिशत और स्मॉलकैप कोसडैक 1.13 प्रतिशत नीचे रहा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.3 प्रतिशत गिरावट के साथ खुला।
विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजार की दिशा आगे वैश्विक संकेतों, एफआईआई गतिविधियों और डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी पर निर्भर करेगी। फिलहाल निवेशक सतर्क दिखाई दे रहे हैं और उच्च अस्थिरता के कारण कुछ बड़े निवेशकों ने बाजार में नई पोजिशन लेने से परहेज किया है।