

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को जबरदस्त शुरुआत की। सेंसेक्स 350 अंकों की छलांग लगाकर 82,952 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 25,420 के पार निकल गया, निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा मिला।
एफएमसीजी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत 16 अक्टूबर गुरुवार को बेहद बुलिश रही। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान में खुले और बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स ने 189 अंकों की मजबूती के साथ 82,794.79 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि एनएसई निफ्टी 71.35 अंकों की बढ़त के साथ 25,394.90 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी और तेज हो गई। सुबह 9:25 बजे तक सेंसेक्स 347 अंकों की छलांग लगाकर 82,952 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 98 अंकों की उछाल के साथ 25,421 पर ट्रेड कर रहा था। यह संकेत देता है कि बाजार में निवेशकों का सेंटिमेंट फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है।
बीएसई में सबसे ज्यादा बढ़त एक्सिस बैंक, इटरनल, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स और टाइटन में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, आईएनएफवाई (इंफोसिस), टेक महिन्द्रा, टाटा स्टील और टीसीएस जैसे टेक और मेटल सेक्टर के शेयर नुकसान में रहे।
बुधवार 15 अक्टूबर को भी भारतीय बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स 575.45 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 82,605.43 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 178.05 अंक या 0.71% की तेजी के साथ 25,323.55 पर बंद हुआ था। बीएसई के बास्केट में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स जैसे शेयर टॉप गेनर्स रहे थे, जबकि टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और मारुति में गिरावट दर्ज की गई थी।
इसके अलावा, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मालकैप 100, निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में भी मजबूती रही। कुल मिलाकर, बुधवार को बीएसई के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1,715 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 1,140 रुपये से 575 रुपये अधिक था। यानी लगभग 51% का प्रीमियम। एनएसई पर भी शेयर 1,710.10 रुपये पर लिस्ट हुआ और निवेशकों को प्रति शेयर करीब 570 रुपये का लाभ मिला।
निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 7 से 9 अक्टूबर के बीच खुले इस इश्यू को कुल 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें संस्थागत निवेशकों का प्रमुख योगदान रहा – जिन्होंने 165 गुना तक बुकिंग की। कंपनी ने इससे पहले एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए थे।
विशेषज्ञों का मानना है कि जिन निवेशकों को एलजी के शेयर अलॉट हुए हैं, वे लिस्टिंग के समय मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि, कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स को देखते हुए इसे लंबे समय के लिए भी होल्ड किया जा सकता है। वहीं, जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर नहीं मिले, वे कीमतों में थोड़ी गिरावट आने पर इसमें एंट्री ले सकते हैं।
नोमुरा ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,800 रुपये तय किया है।
एमके ग्लोबल ने इसे 2,050 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 20% ऊपर है।
मोतीलाल ओसवाल ने भी इस पर भरोसा जताते हुए 'Buy' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,800 रुपये रखा है।
Stock Market: रिलायंस पावर के शेयरों में 10.5% की गिरावट, ईडी की कार्रवाई से निवेशकों को बड़ा झटका
कुल मिलाकर, बाजार में फिलहाल पॉजिटिव सेंटिमेंट है और निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग से नए निवेशकों के लिए भी एक अच्छा अवसर पैदा हुआ है। अगर बाजार की यही रफ्तार बनी रही, तो निकट भविष्य में सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।