शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की। निफ्टी 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर निवेशकों में उत्साह बढ़ा। सेंसेक्स 376 अंकों की उछाल के साथ ओपन होकर मजबूत मोमेंटम दिखा रहा है।

बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत और बुलिश शुरुआत की। वैश्विक संकेतों में सुधार, निवेशकों की बढ़ती सेंटीमेंट और विदेशी फंडों की ताजा खरीदारी के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट हरे निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स ने सुबह ट्रेडिंग सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की, जिससे बाजार में पॉजिटिव माहौल बन गया।
ट्रेडिंग की ओपनिंग में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 232.90 अंकों की तेजी के साथ 85,051.03 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक 72.65 अंक की उछाल के साथ 25,971.20 पर ओपन हुआ। यह बढ़त इस बात का संकेत थी कि बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और वे आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स में तेजी और बढ़ गई और यह 396 अंकों की छलांग के साथ 85,214 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। इसी समय निफ्टी 50 भी 107 अंक उछलकर 26,006 के स्तर को पार कर गया। यह मनोवैज्ञानिक लेवल बाजार के लिए बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि यह निफ्टी की मजबूती और खरीदारी में तेजी को दर्शाता है।
शुरुआती कारोबार में कई सेक्टर्स में मजबूती देखने को मिली, जिसके चलते बीएसई के कुछ शेयरों में बेहतरीन तेजी नजर आई।
टॉप गेनर (BSE)
इन शेयरों में तेजी का मुख्य कारण धातु और वित्तीय सेक्टर में आती मजबूती, ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेत और कंपनी-विशेष अपडेशन बताए जा रहे हैं। खासकर टाटा स्टील में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धातु कीमतों की स्थिरता से फायदा हुआ है, जबकि अडानी पोर्ट्स को निर्यात-आयात गतिविधियों में सुधार से बढ़ावा मिला।
सेंसेक्स ने भरा जोरदार उड़ान (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
टॉप लूजर (BSE)
इन शेयरों में हल्की गिरावट सेक्टर-आधारित दबाव और प्रॉफिट बुकिंग का नतीजा मानी जा रही है।
गुरुवार, 11 दिसंबर को भी भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 84,818.13 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 में भी 140.55 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 25,898.55 के लेवल पर बंद हुआ था। निवेशकों को ऑटो, आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर की खरीदारी से उत्साह मिला था।
गुरुवार के दिन बीएसई लार्जकैप शेयरों में इटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे। वहीं, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड जैसे दिग्गज शेयर दबाव में रहे और टॉप लूजर में शामिल रहे।
निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी बैंक इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार की व्यापकता मजबूत नजर आई। बीएसई की बास्केट में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और केवल 8 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी, जो मार्केट की मजबूती का साफ संकेत है।
इन सभी संकेतों ने मिलकर शुक्रवार के बाजार को मजबूती से ओपन कराने में अहम भूमिका निभाई।
Stock Market Today: स्टॉक्स में मिली मजबूती, टॉप गेनर बनकर उभरे ये शेयर, निवेशकों में जगी उम्मीद
शेयर बाजार में तेजी देखने के बावजूद निवेशकों को सावधानीपूर्वक कदम बढ़ाने की सलाह दी जाती है। मार्केट लगातार उतार-चढ़ाव में रहता है और वैश्विक आर्थिक खबरें, ब्याज दरों में बदलाव, तथा कंपनियों के तिमाही नतीजे आगे बाजार की दिशा तय करेंगे। ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह के साथ ही निवेश निर्णय लेना समझदारी होगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षणिक और सामान्य सूचना हेतु है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के साथ आता है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें।