Stock Market: निफ्टी 26,000 के पार, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल- किन संकेतों पर टिकेगा बाजार?
शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बावजूद उतार-चढ़ाव बना हुआ है। घरेलू तिमाही नतीजे, वैश्विक आर्थिक डेटा और एफआईआई के रुख से अगले कुछ दिनों की दिशा तय होगी। निफ्टी 26,000 के पार, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल देखने को मिला।