RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए पूरी डिटेल

RBI ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में देश का पहला ऑफलाइन डिजिटल रुपया (e₹) लॉन्च किया है। अब इंटरनेट या नेटवर्क के बिना भी QR कोड स्कैन या NFC टैप से तुरंत पेमेंट हो सकेगा। यह फीचर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों के लिए क्रांतिकारी साबित होगा।

Updated : 14 October 2025, 3:18 PM IST
google-preferred

Mumbai: मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशवासियों को एक बड़ी सुविधा दी है। आरबीआई ने ऑफलाइन डिजिटल रुपया (Offline Digital Rupee - e₹) लॉन्च कर दिया है, जिससे अब देश के किसी भी कोने में बिना इंटरनेट और नेटवर्क के भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। यह सुविधा खासतौर पर उन इलाकों के लिए वरदान साबित होगी, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है।

क्या है डिजिटल रुपया (e-Rupee)?

डिजिटल रुपया यानी e₹ दरअसल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किया गया है। इसे आप भारतीय मुद्रा का डिजिटल स्वरूप मान सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ये मुद्रा अब डिजिटल फॉर्म में होगी, लेकिन इसकी वैधता और मान्यता ठीक उसी तरह होगी जैसे नकद पैसों की होती है।

इस डिजिटल करेंसी को अपने मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकता है और इसका उपयोग किसी भी व्यक्ति या व्यापारी को भुगतान करने के लिए किया जा सकता है। खास बात यह है कि अब यह ऑफलाइन मोड में भी इस्तेमाल हो सकेगा।

RBI ने इस Bank पर लगाई कड़ी पाबंदी, 10 हजार से अधिक निकासी पर रोक; जानें वजह

ऑफलाइन डिजिटल रुपया कैसे करेगा काम?

ऑफलाइन डिजिटल रुपया को उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी। इसमें QR कोड स्कैन करना या NFC (Near Field Communication) टेक्नोलॉजी से सिर्फ फोन टैप करके पेमेंट किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए, यदि आप किसी ग्रामीण इलाके में हैं जहां नेटवर्क नहीं है, तब भी आप अपने मोबाइल में डिजिटल वॉलेट के जरिए दुकानदार को भुगतान कर सकते हैं- बिलकुल वैसे ही जैसे आप नकदी से भुगतान करते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका बैंक खाता हर बार ट्रांजैक्शन के समय एक्सेस नहीं होगा, जिससे लेनदेन अधिक तेज और आसान होगा।

RBI eRupee

QR स्कैन या Tap करके करें भुगतान

किन लोगों को सबसे अधिक होगा फायदा?

इस नई तकनीक से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों, दूर-दराज के इलाकों और कम नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होगा। वहाँ जहां डिजिटल भुगतान की पहुंच सीमित थी, अब e₹ की मदद से लोग आसानी से लेन-देन कर सकेंगे।

इसके अलावा, छोटे व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वाले, किसान और वे लोग जो अक्सर नकदी का उपयोग करते हैं, वे अब डिजिटल पेमेंट के इस सरल विकल्प का लाभ उठा सकेंगे।

कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं यह सुविधा?

आरबीआई ने बताया कि डिजिटल रुपया अब कई प्रमुख बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। ये बैंक अपने-अपने डिजिटल वॉलेट के ज़रिए इस सुविधा को ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। शामिल बैंकों की सूची-

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  4. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  5. कोटक महिंद्रा बैंक
  6. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  7. इंडियन बैंक
  8. बैंक ऑफ बड़ौदा
  9. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  10. इंडसइंड बैंक
  11. फेडरल बैंक
  12. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  13. यस बैंक
  14. केनरा बैंक

इन बैंकों के ग्राहक अब अपने मोबाइल वॉलेट में डिजिटल रुपया स्टोर कर सकते हैं और Google Play Store या Apple App Store से संबंधित ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकते हैं।

RBI का बड़ा फैसला: इंटरनेशनल ट्रेड में अब ‘रुपया’ की गूंज, वैश्विक करेंसी बनने की दिशा में बड़ा कदम

कैसे करें इस्तेमाल?

  • अपने बैंक का डिजिटल रुपया वॉलेट ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप में खुद को रजिस्टर करें।
  • वॉलेट में डिजिटल रुपया (e₹) लोड करें।
  • ऑफलाइन पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करें या NFC से फोन टैप करें।
  • पेमेंट तुरंत सफल हो जाएगा- बिना नेटवर्क और इंटरनेट के।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 14 October 2025, 3:18 PM IST

Related News

No related posts found.