RBI ने इस Bank पर लगाई कड़ी पाबंदी, 10 हजार से अधिक निकासी पर रोक; जानें वजह

RBI ने सोलन स्थित बैंक की वित्तीय अनियमितताओं के कारण नए लोन देने, जमा स्वीकारने और ₹10,000 से अधिक की निकासी पर रोक लगा दी है। जमाकर्ताओं को DICGC के तहत ₹5 लाख तक की सुरक्षा दी जाएगी। ग्राहकों को निकासी सीमित करने की सलाह दी गई है।

Updated : 9 October 2025, 7:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित The Baghat Urban Co‑operative Bank Ltd. पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। नए निर्देशों के अनुसार, बैंक अब बिना RBI की पूर्व लिखित अनुमति नए ऋण देने, नई जमा राशि स्वीकार करने या वित्तीय दायित्वों को पूरा करने का काम नहीं कर सकता। RBI ने यह पाबंदी बैंक की गंभीर वित्तीय अस्थिरता और निरीक्षण रिपोर्ट में पाए गए अनियमितताओं के मद्देनज़र लगाई है।

क्या है निकासी की सीमा?

RBI ने यह निर्देश दिया है कि बैंक खाते से अधिकतम ₹10,000 ही निकाले जा सकते हैं। हालांकि, बैंक को यह अनुमति है कि वह खाताधारियों के बकाया ऋणों (loans) को जमाओं (deposits) से सेट-ऑफ कर सकता है। ये निर्देश 8 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे और छह महीने तक की अवधि के लिए होंगे, जिन्हें समीक्षा के बाद बढ़ाया या बदला जा सकता है।

RBI का बड़ा फैसला: अब चेक क्लीयरेंस में नहीं लगेगा समय, कल से लागू होगा नया सिस्टम

जमाकर्ताओं की सुरक्षा- DICGC इंश्योरेंस

RBI ने स्पष्ट किया है कि इन प्रतिबंधों का मतलब बैंक का लाइसेंस रद्द करना नहीं है। बैंक अब भी सीमित शर्तों के साथ काम कर सकता है। बैंक के जमाकर्ताओं को DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के तहत ₹5 लाख तक बीमा सुरक्षा प्राप्त होगी, बशर्ते चाहे जमा उस ही प्रकार में हो और उसी अधिकार में हो जिसमें वह किया गया था।

RBI Bank Restrictions

RBI की पाबंदी

क्यों लगाए ये प्रतिबंध?

RBI ने बताया है कि बैंक पिछले समय में कई बार बोर्ड और वरिष्ठ प्रबंधन से वार्ता कर चुका है ताकि उसकी कार्यप्रणाली सुधारी जाए। लेकिन बैंक ने पर्याप्त ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा नहीं हो सकी। निरीक्षण रिपोर्टों में यह देखा गया कि बैंक अपनी नकदी स्थिति बेहतर नहीं रख पाया था और नियामक मानदंडों का पालन करने में विफल रहा।

आपके लिए क्या करना चाहिए?

यदि आपका खाता The Baghat Urban Co‑operative Bank में है, तो आप तुरंत अपने जमा राशियाँ एवं खाते की शेष राशि की जानकारी ले लें।

निकासी ₹10,000 की सीमा है- यदि आपकी जमा राशि इससे अधिक है, तो योजना बनाकर निकासी कर लें।

यदि आपका बकाया ऋण है, बैंक उसे आपके जमाओं से सेट-ऑफ कर सकता है- इस संभावना को समझ लें।

Bank Holiday Today: महानवमी के दिन आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? घर से निकलने से पहले चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

यदि आपका जमा ₹5 लाख या उसके ऊपर है, DICGC सुरक्षा उसके ₹5 लाख तक ही लागू होती है।

RBI की यह कार्रवाई आश्रित है कि बैंक अपने वित्तीय और परिचालन तंत्र को पुनर्स्थापित करे और जमाकर्ताओं के हितों की बेहतर रक्षा हो सके। इस बीच, खाताधारकों को सावधानी बरतनी होगी और आवश्यक कदम उठाने होंगे ताकि उनकी जमा राशि सुरक्षित रहे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 October 2025, 7:47 PM IST