RBI ने इस Bank पर लगाई कड़ी पाबंदी, 10 हजार से अधिक निकासी पर रोक; जानें वजह
RBI ने सोलन स्थित बैंक की वित्तीय अनियमितताओं के कारण नए लोन देने, जमा स्वीकारने और ₹10,000 से अधिक की निकासी पर रोक लगा दी है। जमाकर्ताओं को DICGC के तहत ₹5 लाख तक की सुरक्षा दी जाएगी। ग्राहकों को निकासी सीमित करने की सलाह दी गई है।